नई दिल्ली, मई 22 -- नई दिल्ली, मुख्य संवाददाता। यमुना की सफाई और दिल्ली में पीने के पानी को लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यमुना की स्वच्छता मोदी सरकार की प्राथमिकता है। अगले 20 वर्ष को ध्यान में रखकर इसकी सफाई और पीने के पानी की योजना बनाई जाए। शाह ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए एसओपी बनाएं। इसे अन्य राज्यों के साथ भी साझा किया जाए। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील, केंद्रीय गृह सचिव, सचिव, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय, दिल्ली के मुख्य सचिव, केंद्र और दिल्ली सरकार के अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। शाह ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में खाली पदों को तत्काल भरा ज...