ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, नवम्बर 20 -- ग्रहण में राजकुमार की संज्ञा प्राप्त सौम्य ग्रह बुध का गोचर वृश्चिक राशि से तुला राशि में वक्री गति से मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि 23 नवंबर 2025 दिन रविवार को होगा । बुद्धि, विवेक, ज्ञान, लेखन शक्ति, मैनेजमेंट, बैंकिंग व्यवस्था आदि का कारक ग्रह बुध का तुला राशि में वक्री गति से गोचर 29 नवंबर दिन शनिवार को मार्गी गति से गोचर आरंभ करेगा जो 6 दिसंबर दिन शनिवार तक तुला राशि में मार्गी गोचर करते हुए वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। शुक्र की राशि तुला राशि में गोचर करते हुए बुध अपना सकारात्मक प्रभाव स्थापित करेगा क्योंकि बुध शुक्र का मित्र ग्रह है परंतु तुला राशि में गोचर करते हुए बुध पर राहु की दृष्टि भी पड़ेगी। अतः बुद्ध के प्रभाव में नकारात्मकता भी देखने को मिलेगी। आइए जानें कैसा रहेगा मेष...