नई दिल्ली, अगस्त 24 -- भारतीय मार्केट में पिछले कुछ समय से एक नया ट्रेंड साफ नजर आ रहा है। पहले कंपनियां पूरी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की होड़ में थीं। वहीं, अब ज्यादातर ब्रांड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। बता दें कि हाइब्रिड कारें इलेक्ट्रिक के मुकाबले सस्ती पड़ती हैं और लंबी दूरी की टेंशन खत्म कर देती हैं जो रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से ज्यादा बेहतर साबित होती हैं। यही कारण है कि आने वाले 8 से 12 महीनों में भारतीय सड़कों पर 5 नई हाइब्रिड एसयूवी उतरने जा रही हैं।इस दिन आएगी मारुति एस्कुडो मारुति की करें तो कंपनी अपनी नई मिडसाइज एसयूवी Maruti Y17 (Escudo) को आगामि 3 सितंबर को लॉन्च करेगी। यह ग्रैंड विटारा पर बेस्ड होगी और 1.5L पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG ऑप्शन के साथ आएगी। इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रे...