नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए कंपनियां आने वाले साल में कई नई कॉम्पैक्ट और मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि अगले 12 महीनों में भारतीय मार्केट में कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होंगी। मार्केट में मुकाबला पहले से ज्यादा कड़ा होगा और ग्राहकों को फीचर्स, रेंज और कीमत के हिसाब से कई नए ऑप्शन मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही मोस्ट-अवेटेड 5 अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में विस्तार से।टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV टोयोटा साल 2026 में भारतीय मार्केट के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की अपकमिंग कार टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV होगी जो मारुति ई विटारा से बैटरी जैसे बेसिक कंपोनेंट साझा करेगी। ...