नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- दिल्ली मेट्रो अगले दस साल के लिए एक नई योजना तैयार करने जा रही है। इसका मकसद दिल्ली की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाना है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने इस योजना को बनाने के लिए देश की प्रमुख सलाह देने वाली कंपनियों से मदद मांगी है। यह योजना 2027 से 2037 तक चलेगी।योजना का मुख्य उद्देश्य इस योजना का लक्ष्य दिल्ली मेट्रो को आगे की जरूरतों के हिसाब से तैयार करना है। दिल्ली तेजी से बढ़ रही है और यातायात की मांग भी बहुत बढ़ रही है। इसलिए यह योजना मेट्रो को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान देगी। इसके तहत न केवल मेट्रो नेटवर्क को बढ़ाया जाएगा, बल्कि टिकटों के अलावा अन्य स्रोतों से भी आय बढ़ाने के तरीके खोजे जाएंगे। साथ ही, नई तकनीक का इस्तेमाल करके यात्रियों को बेहतर सुविधा देने पर जोर होगा।योजना कैसे बनेगी इस योज...