नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- IPO News Updates: अगला हफ्ता आईपीओ के लिहाज से काफी व्यस्त रहेगा। कुल 22 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहा है। इसमें 8 कंपनियों का आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट और 14 कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। यह सभी 22 कंपनियां मिलकर करीब 5000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेंगी। अगले हफ्ते जिन कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं उसमें कई बड़ी कंपनियां भी हैं। यह भी पढ़ें- 102 गुना सब्सक्राइब हुआ धाकड़ IPO, ग्रे मार्केट दिखा रहा Rs.11 का फायदामेनबोर्ड कंपनियों का आईपीओ कौन है? Seshaasai Technologies का आईपीओ साइज सबसे बड़ा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 813 करोड़ रुपये का है। वहीं इसके बाद आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ आएगा। इस मेनबोर्ड आईपीओ का साइज 745 करोड़ रुपये का है। Epack Prefab Technologies (504 करोड़ रुपये), सोलरवर्ल्ड एनर...