समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- पूसा । प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें प्रखंड क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्षता बीडीओ रविश कुमार रवि एवं सीओ पल्लवी ने किया। बैठक में पूसा बाजार लाईन हाट से सैदपुर पुल व बांके झा मंदिर तक, वैनी बाजार, बिरौली चौक एवं गढ़िया चौक को प्रथम चरण में अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी बातों को रखा। वहीं सरकारी निर्देशों की चर्चा इस दौरान की गई। सीओ ने बताया कि इस दौरान चिन्हित स्थलों का सीमांकन कराकर सूचना देते हुए विधिवत खाली कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से इसे शुरू कर मिशन मोड में पूरा किया जायेगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई। मौके ...