मेरठ, मई 4 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित स्नातक ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण अगले हफ्ते तक शुरू हो जाएंगे। विवि के लिए समर्थ पोर्टल तैयार हो गया है और ट्रायल चल रहा है। सीसीएसयू से पहले प्रदेश के दस अन्य विवि ही समर्थ पोर्टल से पंजीकरण के लिए पूरी तरह तैयार हुए हैं। विवि का दावा है कि सबकुछ सही रहा तो अगले हफ्ते में पंजीकरण पोर्टल खुल जाएगा। 724 कॉलेजों में दो लाख से अधिक सीटें मेरठ मंडल के छह जिलों में 724 कॉलेजों में दो लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया अगस्त तक पूरी होनी है। इसमें सर्वाधिक सीटें स्नातक की हैं। इन जिलों में 48 कॉलेज ऐसे होंगे जिसमें सरकारी फीस पर प्रवेश का मौका मिलेगा। इसमें नौ राजकीय डिग्री कॉलेज हैं जबकि 39 एडेड। यूजी कोर्स में दो संघटक कॉल...