नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- चाइनीज टेक कंपनी Poco की ओर से इसकी Poco F8 Series की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। इस लाइनअप को ग्लोबल मार्केट में अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस सीरीज में मौजूद स्मार्टफोन्स का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन लीक्स की मानें तो तीन डिवाइसेज- Poco F8, Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra इसका हिस्सा हो सकते हैं। इनमें दमदार बैटरी से लेकर बेहतरीन कैमरा सेटअप तक सब मिलेगा। पोको ने कन्फर्म किया है कि इसका नया लाइनअप Poco F8 Series ग्लोबल मार्केट में 26 नवंबर, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस का ग्लोबल लॉन्च इंडोनेशिया के बाली में आयोजित किया जाएगा और इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। यह भी पढ़ें- Rs.6000 में Poco का स्टाइलिश स्मार्टफोन, 120Hz डिस्प्ले और बड़ी 5200mAh बैटरी भीऐसे हो ...