नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- चाइनीज टेक ब्रैंड Vivo ने कन्फर्म किया है कि इसके लेटेस्ट डिवाइस का भारतीय मार्केट में लॉन्च अगले हफ्ते होने जा रहा है। इस डिवाइस से जुड़े लीक्स पहले ही सामने आए हैं और इसमें पावरफुल कैमरा सेटअप के अलावा कई दिनों तक चलने वाली बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है और कलर ऑप्शंस भी टीज किए हैं। वीवो ने कन्फर्म किया है कि Vivo T4 5G को 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस को कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा और इसके बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। डिवाइस को कलर ऑप्शंस भी टीजर इमेज में सामने आए हैं। आइए आपको इसके संभावित फीचर्स के बारे में बताते हैं। यह भी पढ़ें- Asus Zenbook S16 और Vivobook 16 भ...