पटना, नवम्बर 29 -- पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को अगले सौ दिनों में विकास की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। कहा कि उसे प्राप्त करने की दिशा में कार्य करें। राष्ट्रीय और वैश्विक पटल पर बिहार पर्यटन को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किए जाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि विभाग में रिक्त पदों की समीक्षा कर राज्य सरकार को भेजी जाए ताकि रोजगार सृजन की दिशा में पर्यटन विभाग भी अपनी प्रमुख भूमिका निभा सके। प्रसाद ने पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पहली बार विभागीय सभागार में आयोजित पर्यटन योजनाओं और कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के पर्यटन क्षेत्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर लाने का प्रयास होगा। उन्होंने विभागीय कार्यों पर संतोष जताया और कहा क...