नई दिल्ली, अगस्त 29 -- साउथ कोरियन टेक कंपनियों Samsung और LG के डिवाइसेज भले ही दुनियाभर में धूम मचा रहे हों लेकिन खुद इस देश ने किशोंरों को फोन की लत से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस देश ने घोषणा की है कि मार्च, 2026 से स्कूल की क्लासेज में स्मार्टफोन और बाकी डिजिटल डिवाइसेज का इस्तेमाल पूरी तरह बैन कर दिया जाएगा। इसके लिए बाकायदा एक नया कानून बनाया गया है।इस वजह से कंपनी को लेना पड़ा फैसला बीते कुछ साल में बच्चों और किशोरों में सोशल मीडिया और मोबाइल गेम्स की आदत और लत तेजी से बढ़ रही है। एक सरकारी सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ था कि करीब 37 प्रतिशत हाई-स्कूल स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के असर को उनकी जिंदगी पर महसूस करते हैं। वहीं, 22 प्रतिशत ने स्वीकार किया कि उन्हें फोन के बिना चिंता और बेचैनी होने लगती है। सरकार का मानना है कि फोन...