रांची, मई 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया। उन्होंने कहा कि कुछ त्रुटि हुई थी। इस वजह से रिजल्ट देने में इस बार देरी हुई है। आने वाले समय में शिक्षा विभाग और जैक इसे सुधारेगा। समय पर परीक्षा होगी और इसके परिणाम जारी किये जाएंगे, ताकि अगली क्लास में जाने वाले छात्र-छात्राओं को नामांकन में देरी न हो और अनुकूल समय मिले। इस पर शिक्षा विभाग की कड़ी निगरानी रहेगी। उन्होंने कहा कि बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को शिक्षा से ही आगे बढ़ा सकते हैं। इसकी शुरुआत हो चुकी है। शिक्षा से संबंधित राज्य बनेगा और सर्वांगीण विकास होगा। शिक्षा से परिपूर्ण हो जाएं तो देश के अव्वल राज्यों से पीछे नहीं रहेंगे। राज्य स...