मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतनिधि। अगले साल कुल 76 विवाह मुहूर्त हैं। सबसे अधिक फरवरी में 18 शुभ मुहूर्त हैं। 4 फरवरी से शहनाई बजनी शुरू हो जाएगी। नए साल में 4 फरवरी से 14 मार्च तक 30 लग्न मुहूर्त हैं। 11 जुलाई के बाद वैवाहिक लग्न मुहूर्त नहीं है। फिर 19 नवंबर तक इंतजार करना होगा। 20 नवंबर से वैवाहिक लग्न आरंभ हो जाएगा, जो 10 दिसंबर 2026 तक रहेगी। पंडित प्रभात मिश्र, आचार्य पंडित दिलीप मिश्र और पंडित शंकर ओझा ने हृषिकेश पांचांग का हवाला देते हुए बताया कि 15 मार्च से मीन राशि में सूर्य प्रवेश करेगा। उसके बाद खरमास आरंभ हो जायेगा। इस कारण मांगलिक कार्य बंद हो जायेंगे। फिर 20 अप्रैल से लग्न प्रारंभ होंगे, जो 11 जुलाई तक चलेगा। 15 जुलाई को गुरु पश्चिम में अस्त होने के कारण मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे। पुनः गुरु का उदय...