भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक या वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 की तैयारियां शुरू कर दी है। समिति ने निर्देश जारी कर कहा कि पूरे राज्य में अबतक 3,248 उच्च व माध्यमिक विद्यालयों में नामांकित 39 हजार 143 विद्यार्थियों का डमी पंजीकरण कार्ड समिति की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है। इधर, भागलपुर जिले के 137 विद्यालयों ने पंजीकरण कार्ड अपलोड नहीं किए हैं। जिले के कुल 1,548 विद्यार्थियों का डमी पंजीकरण लंबित है। समिति ने सभी विद्यालयों के प्रधानों को निर्देश दिया है कि वे अपने विद्यालय के पंजीकरण कार्ड शीघ्र वेबसाइट पर अपलोड करें। पंजीकरण से वंचित छात्रों को परीक्षा फार्म नहीं भरने दिया जाएगा। नौ से 14 सितंबर तक काम पूरा करें। इसी मामले में डीईओ व डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने विद्यालयों को पत्र ...