धनबाद, जुलाई 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में वर्ष 2026 में इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स का आयोजन होगा। देश के सभी 23 आईआईटी के छात्र-छात्राएं आईआईटी धनबाद में आयोजित स्पोर्ट्स में हिस्सा लेंगे। इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स के लिए आधारभूत संरचना को बढ़ाने की तैयारी तेज कर दी गई है। अपर ग्राउंड में पवेलियन बनाने समेत अन्य खेल सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। लोअर ग्राउंड में सिंथेटिक ट्रैक बनाया जा रहा है। गैलरी टाइप पवेलियन समेत अन्य सुविधाएं होंगी। स्विमिंग पुल का भी जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वर्ष 2026 में आईआईटी धनबाद का शताब्दी वर्ष है। इस कारण इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स आयोजन की मेजबानी का महत्व बढ़ गया है। सौ वर्ष पूरा करने के मौके पर दिसंबर में यह आयोजन हो सकता है। - काउंसलर की भी बहाली आईआईटी आईएसएम धनबाद ने काउंसलर के ...