रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित 118वें अखिल भारतीय किसान मेले की अभूतपूर्व सफलता पर कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. जितेन्द्र क्वात्रा सहित समूची टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाताओं, निदेशकों, अधिकारियों, वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों और सभी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कुलपति ने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय केवल तकनीक प्रदर्शित करने का मंच नहीं है, बल्कि यह किसानों, वैज्ञानिकों और उद्योग जगत के बीच संवाद व नवाचार को बढ़ावा देने का सेतु भी है। उन्होंने किसानों से पारंपरिक खेती के साथ आधुनिक तकनीकों, फसल विविधीकरण और जलवायु-स्मार्ट कृषि को अपनाने का आग्रह किया। डॉ. चौहान ने बताया कि अब अगले वर्...