नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सामिक भट्टाचार्य ने शनिवार को दावा किया कि पार्टी 2026 के विधानसभा चुनावों में राज्य में सत्ता में आएगी। बागडोगरा हवाई अड्डे पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल के लोगों ने महसूस किया है कि देश भाजपा के बिना काम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, बिहार में जीत के बाद अब बंगाल की बारी है। लोगों ने समझ लिया है कि भारत भाजपा के बिना नहीं चल सकता। यह दावा करते हुए कि कांग्रेस और अन्य दल बिहार में लोगों को विफल कर चुके हैं, इस पर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा का प्रदर्शन जनमत को दर्शाता है। उन्होंने कहा, हर कोई समझ गया है कि अगर हम ठीक से काम नहीं करेंगे, तो हमारी स्थिति भी ठीक नहीं रहेगी। बिहार के लोगों ने समझा, इसलिए उन्होंने भाजपा को वोट दिया। भट्टाचार्य ने आगे कहा क...