लखनऊ, जून 3 -- अवध चौराहे पर निर्माणाधीन अंडरपास 2026 के दिसम्बर तक पूरा होगा। सिविल कार्य के लिए यह समय सीमा तय की गई है। सबसे ज्यादा दबाव वाले प्रमुख चौराहों में शामिल इस क्रॉसिंग पर निर्माण कार्य देखने मंगलवार को कमिश्नर रोशन जैकब पहुंचीं। उन्होंने निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अंडरपास में जलभराव न हो इसके लिए पहले से ही जल निकासी की बेहतर व्यवस्था कर लें। निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के अधिकारियों ने कमिश्नर को बताया कि अवध चौराहे के निर्माणधीन अंडरपास की लंबाई 887.36 मीटर है। इसमे 100 मीटर बॉक्स पोसिंग का कार्य होगा। यह स्टील का मजबूत फ्रेम होगा जिससे कि उस हिस्से को मजबूती मिले। मौके पर दो रिंग मशीन, एक हाइड्रा, एक जेसीबी, दो कंक्रीट पम्प और एक मिनी स्केक्टर से कार्य होता मिला। कमिश्नर न...