बिहारशरीफ, मई 18 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : अगले साल तक 7 हजार से अधिक किसानों के खेतों तक पहुंचेगी बिजली 8 माह में 5057 किसानों को खेती-बाड़ी के लिए मिला कृषि कनेक्शन ऑनलाइन के साथ ही गांवों में लग रहे कैंपों में दे सकते है आवेदन सभी प्रखंडों में खेतों की सिंचाई के लिए बनाये गये हैं कृषि फीडर फोटो बिजली : नूरसराय का पावर सब स्टेशन, जहां से ग्रामीण इलाकों को मिलती है बिजली बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा में हर खेत बिजली योजना तेजी से धरातल पर उतर रही है। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध फेज-2 के तहत किसानों को खेती-बाड़ी के लिए बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। पिछले साल सितंबर में इसकी शुरुआत हुई थी। अगले साल (सितंबर 2026 तक) तक 12 हजार 537 किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। आठ माह में करीब 5070 किसानों को कनेक्श...