बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- अगले साल जल्दी आना मां के निमंत्रण के साथ दी गयी विदाई चेवाड़ा में गाजे-बाजे के साथ निकाला गया विसर्जन जुलूस भक्ति गीतों पर खूब थिरकी युवाओं की टोलियां फोटो चेवाड़ा पूजा : चेवाड़ा में विसर्जन के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा ले जाते श्रद्धालु। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नम आँखों से अगले साल फिर आना मां के निमंत्रण के साथ शुक्रवार की देर शाम में चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पूजा समितियों द्वारा निकाले गये विसर्जन जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। महिलाओं की भागीदारी भी अच्छी रही। भक्ति गीतों पर जुलूस में शामिल युवाओं की टोलियां खूब थिरकीं। जय माता दी के घोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। लोगों ने लाठी के करतब भी दिखाये। माता की विदाई से पहले परम्परा अनुसार महिला...