वॉशिंगटन, सितम्बर 19 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इससे अमेरिका और चीन के बीच संबंधों के बीच एक नए दौर की शुरुआत होती नजर आ रही है। इस पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि वह और चीनी नेता शी चिनफिंग अगले महीने दक्षिण कोरिया में एक शिखर सम्मेलन में मिलेंगे। इसके अलावा ट्रंप अगले साल की शुरुआत में चीन की यात्रा करेंगे। ट्रंप ने लिखा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बहुत ही प्रोडक्टिव बातचीत हुई है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे लिखा कि हमने कई बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रगति की। इनमें व्यापार, फेंटानिल, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने की जरूरत और टिकटॉक डील की मंजूरी शामिल है। मैंने राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ इस बात पर भी सहमति जताई कि हम दक्षिण कोरिया में एपेक शि...