नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- नई दिल्ली। चांदी की कीमतों में बीते कुछ समय से लगातार तेजी देखने को मिल रही है और अब विशेषज्ञों का मानना है कि यह रुझान 2026 तक भी जारी रह सकता है। भारतीय रुपये में चांदी के भाव 2026 में Rs.2.25 लाख से Rs.2.50 लाख प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकते हैं। कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक, चांदी की कीमतों को सबसे बड़ा सहारा औद्योगिक मांग से मिल रहा है। सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में चांदी का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) पर बढ़ते निवेश से भी चांदी की मांग मजबूत बनी हुई है। विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि यदि अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला शुरू होता है, तो निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करेंगे। ऐसे में सोने के साथ-स...