गुड़गांव, जुलाई 18 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित ग्वाल पहाड़ी विकास योजना तक अगले साल मार्च माह तक वॉटर सप्लाई का पानी पहुंच जाएगा। इसकी तैयारी गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पूरी कर ली है। अभी तक यह क्षेत्र पानी के लिए भूजल पर आश्रित है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गांव ग्वाल पहाड़ी विकास योजना के तहत कई रिहायशी और व्यवसायिक कॉलोनियों को लाइसेंस जारी किए हुए हैं। कुछ रिहायशी सोसाइटी और कॉलोनियां विकसित हो चुकी हैं। इनमें करीब पांच हजार परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। इन परिवारों के अलावा गांव पुरानी ग्वाल पहाड़ी, नई ग्वाल पहाड़ी, बंधवाड़ी, बालियावास, बलौला और घाटा पानी के लिए भूजल पर आश्रित हैं। लंबे समय से इन लोगों की तरफ से पानी पहुंचाने की मांग की जा रही है। बता दें कि साल 2012 में एचएसवीपी ने इस क्षेत्...