बरेली, अगस्त 21 -- बरेली। उर्स-ए-रजवी में शिरकत के लिए देश-दुनिया से पहुंचे तमाम जायरीन कुल के बाद घर वापसी के लिए रवाना होने लगे हैं। दरगाह आला हजरत पर आखिरी सलामी और दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां से इजाजत लेकर जायरीन ने रवानगी शुरू कर दी। जायरीन ने कहा कि अगर जिंदगी रही तो अगले साल फिर उर्स-ए-रजवी में शिरकत के लिए हाजिर होंगे। नासिर कुरैशी ने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने सिलसिला-ए-आलिया कादरिया रजविया के बुजुर्ग सुब्हानी मियां और अहसन मियां से बैअत कर मुरीदी हासिल की। उर्स की कामयाबी और अमन-ओ-सुकून के साथ संपन्न होने पर तहरीक तहफ़्फ़ुज-ए-सुन्नियत (टीटीएस) की टीम ने मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी, मौलाना बशीर उल कादरी और मौलाना जाहिद रजा की कियादत में दरगाह पर गुलपोशी व फातिहाख्वानी कर दुआ की। सज...