अंबेडकर नगर, मई 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कटेहरी बाजार में बनने वाले लगभग चार किलोमीटर लंबे टू लेन बाईपास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में मार्किंग कराई। जल्द ही सड़क की लेवलिंग और मिट्टी का कार्य भी शुरू होगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि बाईपास का निर्माण कार्य अगले वर्ष अप्रैल से मई के बीच पूरा हो जाएगा। 3.800 किलोमीटर लंबे टू लेन बाईपास पर कुल 6358.77 लाख रुपए का खर्च आएगा। शासन से स्वीकृति के बाद पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया भी पूरी करने के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों से उनकी जमीनों की रजिस्ट्री का कार्य शुरू हुआ था। किसानों से कुल 7.6 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि बाईपास के अंतर्गत तीन ग्राम ...