जमशेदपुर, फरवरी 15 -- एमजीएम अस्पताल डिमना की तैयारी को लेकर अब अगले सप्ताह और आयुक्त बैठक कर सकते हैं। यह बैठक शुक्रवार को होनी थी, जो छुट्टी घोषित होने के कारण टल गई। एमजीएम डिमना के नए भवन को तैयार करने के लिए मुख्यालय से लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। इसको चालू करने के लिए पहले नेत्र रोग विभाग और ईएनटी विभाग की ओपीडी को शिफ्ट कर दिया गया है। यहां अब भी मरीजों को भर्ती नहीं लिया जा रहा है। अस्पताल में पानी, ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी हो रही है। कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए आयुक्त शुक्रवार को बैठक करने वाले थे, लेकिन छुट्टी के कारण बैठक स्थगित हो गई। अब बैठक की नई तिथि तो नहीं घोषित की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह में समीक्षा बैठक हो सकती है। इसमें आयुक्त, उपायुक्त सहित मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के तमाम पदाधि...