अमरोहा, अक्टूबर 4 -- अमरोहा, संवाददाता। कृषि भूमि के लिए 15 से 20 प्रतिशत व आवासीय व व्यवसायिक जमीन के लिए सर्किल रेट में 20 से 30 फीसदी की वृद्धि प्रस्तावित मानी जा रही है। सर्किल रेट की प्रस्तावित सूची पर कुल दस आपत्तियां प्राप्त हुई थी। आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को कुछ आपत्तिकर्ताओं ने एडीएम वित्त एवं राजस्व के कार्यालय में उपस्थित होकर आपत्तियों के संबंध में अपना पक्ष रखा। शनिवार को आपत्तियों के निस्तारण लेकर बैठक आयोजित होगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद डीएम से अनुमोदन मिलने के बाद नई दरें अगले सप्ताह से लागू होने की संभावना जताई जा रही है। सर्किल रेट की नई दरों का प्रभाव शहरी क्षेत्र से लेकर विकसित जगहों पर अधिक पड़ेगा। जबकि विकासशील क्षेत्रों में दरें कम रखी गई हैं। हसनपुर से रहरा मार्ग पर सड़क के दोनों ...