फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी सीवर और नाले ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। एफएमडीए की ओर से नीलम बाटा रोड, रेलवे रोड, बीके ओल्ड फरीदाबाद रोड पर सीवर और नालों की सफाई का काम अलगे सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा। एनआईटी की मुख्य सड़कों में शामिल नीलम बाटा रोड, रेलवे रोड, बीके ओल्ड फरीदाबाद रोड, एसी नगर में सीवर और नाले ओवरफ्लो की समस्या काफी ज्यादा है। नाले और मुख्य सीवर लाइनों की सालों से पूर्ण सफाई न होने के कुछ देर की बारिश में सड़कों पर जलभराव हो जाता है। जिससे, लोगों को आवाजाही में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए दो माह पहले फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की ओर से सफाई के लिए टेंडर लगाया गया था। यह प्रक्रिया अब पूरी कर ली गई है और टेंडर को खोल दिया गया है। अधिकारिय...