मुजफ्फरपुर, नवम्बर 2 -- - मोंथा तूफान का असर हुआ समाप्त, रविवार दोपहर में खिली धूप - तापमान में तेजी से सुधार, 30 डिग्री पर पहुंचा अधिकतम पारा मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अभी मोंथा चक्रवाती तूफान का असर पूरी तरह से समाप्त भी नहीं हुआ है कि मौसम विभाग ने अगले सप्ताह फिर से बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बार पश्चिम विक्षोभ के असर से झमाझम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसने खरीफ फसलों की कटाई में जुटे किसानों परेशानी बढ़ जाएगी। क्योंकि अभी भी धान सहित खरीफ की अन्य फसलें खेतों में खड़ी हैं। गेहूं सहित अन्य रबी फसलों की बुआई प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। जबकि लतर वाली सब्जियों के अलावा आलू और प्याज की फसल पर भी बुरा असर पड़ सकता है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार से मोंथा तूफान का असर जिले से पू...