सीवान, मई 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले अगले एक सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इससे अधिकतम तापमान 35 से 32 डिग्री के आसपास ही रहेगा। वहीं सोमवार तक बारिश की संभावना है। बीच-बीच में आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान गरज-तड़क के साथ 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। 5-7 मई तक प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी रहेगा। मौसम विभाग द्वारा आंधी-तुफान और बिजली गिरने जैसी स्थिति बनने पर लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है। साथ ही आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, खराब मौसम में घर से बाहर निकलने से बचें। ताकि किसी प्रकार की हताहत न ह...