सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में आगामी 26 से 28 नवंबर तक होने वाले जिला स्तरीय युवा उत्सव और विज्ञान मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विभिन्न निर्देश दिए गए। बैठक में तय किया गया कि 26 और 27 नवंबर 2025 को जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन टाउन हॉल सीवान में किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने, मंच व्यवस्था, सुरक्षा, प्रतिभागियों के पंजीयन और समुचित प्रबंधन से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जिलाधिकारी ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को मंच देने और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस उत्सव का आयो...