संतकबीरनगर, मई 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मई महीने के अंतिम सप्ताह में जिले में आ सकते हैं। उनके संभावित कार्यक्रम जानकारी मिलने के साथ ही प्रशासन और विकास विभाग ने तैयारी तेज कर दिया हैं। प्रशासन से जुड़े सूत्रों की माने तो 27 या 28 मई को कार्यक्रम निर्धारित हो सकता है। मुख्यमंत्री जनपद को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। हालांकि जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि अभी तिथि तय नहीं है। जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना आते ही सभी विभागों में तेजी आ गई है। प्रशासन के जिम्मेदार कार्यक्रम का स्थान चिन्हित करने सहित अन्य तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि कार्यक्रम संभावित है। अभी समय, स्थान और तिथि मुख्यमंत्री कार्यालय से तय नहीं हुआ। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो 27 या 28 मई में से किसी एक दिन कार्यक्...