रांची, मार्च 18 -- रांची, संवाददाता। झारखंड में अगले हफ्ते छह दिन बैंक बंद रहेंगे। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 24 और 25 मार्च को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल की घोषणा की है। 22 को चौथा शनिवार एवं 23 को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 30 को रविवार व 31 को ईद-उल-फितर का अवकाश है। इस तरह 22 से 31 मार्च के बीच कुल छह दिन बैंक बंद रहेंगे। यूनियंस के मुताबिक हड़ताल से राज्य में करीब 20 हजार करोड़ का लेन-देन प्रभावित होगा। मंगलवार को एसबीआई के प्रशासनिक भवन में हुई प्रेसवार्ता में मांगें पूरी नहीं होने पर हड़ताल की घोषणा को दोहराया गया। मौके पर अखिल भारतीय बैंक ऑफिसर्स कंफडरेशन के राज्य महासचिव प्रकाश उरांव ने बताया कि हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ ग्रामीण बैंककर्मी भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि बैंकों ...