मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास पर अगले सप्ताह से आवागमन चालू हो जाएगा। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। फिलहाल, बाईपास के पूर्वी हिस्से वाले दो लेन को ही यातायात के लिए चालू करने की योजना है। वहीं, अगस्त के अंतिम सप्ताह में चारों लेन से बाईपास पर आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके चालू हो जाने से अब बिना जाम में फंसे उत्तर बिहार के जिलों से पटना आना-जाना आसान हो जाएगा। एनएचएआई के पटना प्रमंडल के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि पूर्वी साइड में सड़क के कालीकरण से लेकर शेष काम पूरा किया जा चुका है। अब केवल कपरपूरा रेलवे गुमटी पर बने रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के शटरिंग हटाने का काम बाकी है। इसके लिए रेलवे प्रशासन को पत्र लिखकर ब्लॉक के लिए ...