बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- शेखोपुरसराय प्रखंड के विभिन्न गाँवों में अगले सप्ताह बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। शेखोपुरसराय अंचल अधिकारी राकेश रोशन भारती ने बताया कि नीमी गाँव में संजीव कुमार सिपाही की शिकायत पर 9 दिसंबर 2025 को दर्जनों मकान मालिकों को नोटिस भेजा गया है। और भूमिहीनों के मकानों को छोड़ कर गैरमजरूआ जमीन में निर्मित मकान को तोड़ा जाएगा।इसी तरह 16 दिसंबर २०१५ को भी निमी गांव में चार मकान मालिकों को नोटिस दिया गया। कार्रवाई को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शेखपुरा अनुमंडल पदाधिकारी से पुलिस बल और दंडाधिकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा 18 दिसंबर को बेलाव पंचायत के पनय पुर गाँव में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में अनुमंडल अधिकारी से विशेष पुलिस बल की व...