पटना, दिसम्बर 30 -- राज्य के 14 जिलों में सत्र 2026-27 से 17 नये केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाई शुरू होगी। इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए पटना और नालंदा सहित संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को चिह्नित जमीन केंद्रीय विद्यालय संगठन को हस्तांतरित करने लिए पत्र भेजा है। राज्य सरकार की ओर से 14 जिलों में 17 नए केद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने तीन माह पहले मंजूरी दी थी। इन जिलों में जमीन के साथ ही तत्काल स्कूल संचालन के लिए अस्थायी भवन का भी प्रस्ताव दिया गया था। इसके बिहार में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ कर 72 हो जाएगी। 14 जिलों में से पटना, नालंदा और मधुबनी में दो-दो नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव है, जबकि मुंगेर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, गया, भागलपुर, कैमूर, मधेपुरा, शेखपुरा, दरभंग...