मोतिहारी, नवम्बर 23 -- मोतिहारी। अगले सत्र से पीजी की परीक्षा के लिए मोतिहारी के छात्रों को मुजफ्फरपुर नहीं जाना होगा। पीजी की परीक्षा का केंद्र अगले सत्र से मोतिहारी में ही होगा। इसकी लिखित जानकारी बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राम कुमार ने इस मुद्दे पर मुंशी सिंह कॉलेज के प्रवेशद्वार पर धरना प्रदर्शन पर बैठे अभाविप के छात्रों को दी। इसके पूर्व धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अभाविप के जिला संयोजक हिमांशु सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन मोतिहारी के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को अनदेखा कर रहा है। छात्र परेशान हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है। आज वे लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं लेकिन अगर उनकी जायज मांग विश्वविद्यालय द्वारा नहीं मानी जाती है तो आगे वे लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जिला...