मेरठ, सितम्बर 7 -- जुलाई 2026 से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय से आईआईटी रुड़की के बीच चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में एडवांस रिसर्च का रास्ता खुलने जा रहा है। कैंपस में 30 करोड़ रुपये की लागत से सेंट्रल इंस्टूमेंटेशन फैसेलिटी (सीआईएफ) लैब शुरू होने जा रही है। पीएम ऊषा के तहत सीसीएसयू में यह सीआईएफ स्थापित होगी। हाल ही में पीएम ऊषा में सीसीएसयू को ग्रांट मिल गई है। विवि कैंपस में दीवाली से पहले सीआईएफ स्थापना पर काम शुरू हो जाएगा। सीसीएसयू में यह सीआईएफ वेस्ट यूपी के शोधार्थियों के लिए नए आयाम स्थापित करेगी। कॉलेज के विद्यार्थी भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। -- शोध को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा सीआईएफ प्रस्तावित सीआईएफ में अत्याधुनिक उपकरण होंगे। अभी यह उपकरण डीयू, आईआईटी रुड़की और केंद्रीय विवि एवं संस्थानों में ही उपलब्ध हैं। कैंपस में ...