लातेहार, जून 14 -- बारियातू, बालूमाथ प्रतिनिधि। विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज ने शुक्रवार को बालूमाथ और बारियातू में संचालित आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कक्षाएं, भोजन कक्ष, पुस्तकालय, और आवासीय व्यवस्थाओं की जानकारी वार्डन और हेडमास्टर से ली। बारियातू की वार्डन कांति कुजूर ने अपना भवन नहीं होने के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया। रविराज ने बरियातू में बन रहे झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के अर्द्धनिर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण किया। काम की धीमी गति को देख विभाग के कनीय अभियंता को फोन कर कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होने कहा कि नये सत्र में विद्यालय को अपना भवन मिल जाना चाहिए, ताकि बच्चियों को परेशानी ना हो। इसके अलावा प्रतिनिधि बालूमाथ स्थित गर्ल्स हाई स्कूल पहुंचे। जहां के ...