नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने वैभव सूर्यवंशी को विशेष प्रतिभा करार देते हुए कहा कि अगर वह खेल पर अपना ध्यान केंद्रित रखते हैं तो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं। सूर्यवंशी ने सोमवार को 35 गेंदों में सेंचुरी जड़कर 14 साल और 32 दिन की उम्र में आईपीएल के सबसे कम उम्र के शतकवीर बनने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर से तुलना को लेकर कहा कि ऐसा करना न सिर्फ बहुत जल्दबाजी होगी बल्कि अनुचित भी है। बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और अफगानिस्तान के राशिद खान और करीम जनत जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के और सात चौके लगाए और राजस्थान रॉयल्स क...