मोतिहारी, जनवरी 27 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सप्ताह भर चलने वाले खेल उत्सव 'उमंग का भव्य शुभारंभ किया। विश्वविद्यालय खेल बोर्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा, एमजीसीयू न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता, बल्कि खेलों में भी श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अगले शैक्षणिक वर्ष से विश्वविद्यालय में खेल कोटा के तहत प्रवेश की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एमजीसीयू में प्रवेश लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त, हम प...