सहारनपुर, अगस्त 10 -- सहारनपुर। अगले वर्ष होने वाले स्नातक और शिक्षक एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) चुनावों को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण से पहले मतदान केंद्रों के चयन की प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया जा रहा है। सहारनपुर चुनाव कार्यालय से भी बूथों के संबंध में जानकारी मांगी जा रही है। इस बीच, भाजपा ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है और संगठनात्मक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ खंड में आने वाले स्नातक और शिक्षक क्षेत्रों में बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली और हापुड़ जिले शामिल हैं। यह क्षेत्र उच्च शिक्षित वर्ग और शिक्षकों की बड़ी संख्या के कारण राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। भाजपा ने सहारनपुर के लिए संयोजकों की सूच...