छपरा, अगस्त 24 -- सोनपुर। सोनपुर प्रखंड का ऐतिहासिक मां कालरात्रि मंदिर, डुमरी बुजुर्ग में इस वर्ष का वार्षिक मां कालरात्रि पूजा महोत्सव आस्था, संस्कृति व जनभागीदारी का अद्भुत संगम बन गया। शनिवार को आयोजित इस महोत्सव में दिनभर पूजा-अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान व रातभर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। श्रद्धा व संस्कृति का संगम भादो अमावस्या के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़े। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां कालरात्रि की पूजा से संकट, भय व नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलती है व साधक को साहस व समृद्धि की प्राप्ति होती है। सांस्कृतिक संध्या में जब लोकप्रिय भोजपुरी गायक गोलू राजा व प्रसिद्ध गायिका निशा दुबे मंच पर उतरी, तो पूरा वातावरण भक्तिरस और उत्सवधर्मी माहौल में डूब गया। ग्रामीण व श्रद्धालु देर रात तक...