सीवान, अगस्त 29 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति देखने के लिए गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन निरीक्षण विशेष ट्रेन से पहुंचे। डीआरएम के एक दिवसीय दौरा की जानकारी पहले से ही होने के कारण सभी स्थानीय पदाधिकारी व कर्मी मुस्तैद रहे। स्थानीय जंक्शन पर पहुंचने के बाद अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। डीआरएम आरआरआई पैनल,प्लेटफार्म संख्या 2 व 4 पर चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा और सभी कार्य दैनिक यात्रियों को बिना असुविधा हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया। इन सभी कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने का भी निर्देश दिया। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहा 40.13 करोड़ रुपये क...