नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को कहा कि अगले वर्ष मार्च तक पीडब्ल्यूडी की ओर से पांच सौ किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही टूटी हुई सड़कों, फुटपाथ, अंडरपास, फ्लाईओवर और पार्कों की मरम्मत का काम भी पीडब्ल्यूडी द्वारा तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जनता से जुड़ी बुनियादी समस्याओं पर कोई काम नहीं किया है, लेकिन उनकी सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। दिल्ली में स्वच्छता अभियान का निरीक्षण करने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री अमर कॉलोनी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पिछले नौ माह से लगातार बुनियादी सुविधाओं को लेकर अच्छा काम कर रही है। दिल्ली में सड़कों की हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने 800 करोड़ रुपये दि...