गया, दिसम्बर 24 -- शेरघाटी को अगले वर्ष के मध्य में अशोक सम्राट भवन के नाम से एक खूबसूरत टॉन हॉल मिलने वाला है। नगर परिषद की देखरेख में बनने वाले इस हॉल में लंबे-चौड़े कांन्फ्रेंस या मीटिंग हॉल के साथ कई कमरें भी मौजूद हैं। दो मंजिला टॉन हॉल मोरहर नदी के किनारे बिल्कुल रींग रोड पर बन रहा है। एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले इस टॉन हॉल के छत की ढलाई के पूर्व नगर विकास विभाग के गया स्थित कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने भी निर्माण कार्य की भौतिक जांच कर सीढ़ी आदि बनाने के लिए कर्मियों को हिदायत दी है। नगर परिषद की मुख्य पार्षद गीता देवी के प्रतिनिधि पवन किशोर ने बताया कि अगले वर्ष की पहली तिमाही के बाद टाउन हॉल का निर्माण पूरा हो जाने की उम्मीद है। काम तेजी से किया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर के छत की ढलाई का काम अगले कुछ दिनों में ही शुरु होने...