लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पहली सितंबर 2025 को टीईटी अनिवार्यता के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश को लेकर शिक्षकों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले दो माह से शिक्षकों ने कई तरीके से विरोध प्रदर्शन किया व पारित आदेश के खिलाफ अपनी आवाज उठाई लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाता देख अधिकांश शिक्षक संगठनों द्वारा दिल्ली कूच की घोषणा कर दी गई। दूसरी तरफ अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए दिल्ली धरने के साथ-साथ संसद मार्च की भी घोषणा कर दी है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने प्रादेशिक, मांडलिक,जिलाध्यक्ष मंत्री को पत्र जारी कर कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनाने में जुट जाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि एक से 30 नवंबर ...