बलिया, नवम्बर 5 -- बलिया। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि अगले वर्ष तक ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाले ददरी मेला को 'राजकीय' घोषित हो जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। इसके लिए और तेजी से प्रयास होगा। कहा कि मेला की भव्यता बढ़ाने के लिए सरकार के स्तर से हरसंभव कोशिश की जाएगी। परिवहन मंत्री रात को गंगा घाट पर पहुंचे। वहां पूरी रात मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थिति के बाद उन्होंने पतितपावनी मां गंगा में स्नान कर पूजन-अर्चन किया। मंच से कलाकारों को सम्मानित करने के बाद मंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं को शुभकामना दी। कहा कि ददरी मेला बलिया की गौरवशाली परम्परा का हिस्सा है। इसे भव्यता दी जा सके, इसके लिए सरकारी स्तर पर हरसंभव प्रयास करेंगे। भरोसा दिया कि अगले वर्ष तक...