रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पंजाबी समाज द्वारा मनाए जाने वाले पारंपरिक टुबड़ी पूजा और गंगा स्नान महापर्व की तैयारियों को लेकर नगर निगम ने गति तेज कर दी है। मेयर विकास शर्मा और नगर आयुक्त शिप्रा जोशी ने मंगलवार को कल्याणी नदी और फुलसुंगी क्षेत्र स्थित घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को पूजा से पूर्व घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। मेयर शर्मा ने कहा कि टुबड़ी पूजा पंजाबी समुदाय की आस्था और पारिवारिक एकता का प्रतीक पर्व है। नगर निगम सभी समुदायों के धार्मिक आयोजनों का सम्मान करता है और किसी भी पर्व की तैयारियों में कमी नहीं आने देगा। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष टुबड़ी पूजा के लिए स्थायी घाटों का निर्माण कराया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविध...